उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम (यूपीएलसी) को स्टार्टअप नीति-2020 का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने हेतु नामित किया गया है | नोडल एजेंसी उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप प्रणाली की सतत वृद्धि हेतु अनुकूल स्टार्टअप प्रणाली वातावरण सृजित करने हेतु उत्तरदायी है | यह प्रणाली के सभी हितधारकों से समन्वय हेतु सिंगल विंडो के रूप में कार्य करेगी | दैनिक आधार पर सिंगल विंडो संचालन का प्रबंधन करने के निमित्त नोडल एजेंसी के अधीन कार्य करने हेतु एक समर्पित परियोजना निगरानी इकाई (पी एम यू) की स्थापना की गई है