तकनीकी संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन - 7518980077 | कानूनी और अनुपालन सहायता के लिए हेल्पलाइन 1800-121-1250

मेडिटेक सीओई लखनऊ

विषय में

मेडिटेक लखनऊ, मेडि इलेक्ट्रॉनिक्स तथा स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के क्षेत्र में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है | इस नई पहल की स्थापना एक संघ जिसमें सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क ऑफ इंडिया (एस टी पी आई) , एस जी पी जी आई लखनऊ, सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, भारतीय चिकित्सा उपकरण विनिर्माता संगठन (ए आई एम ई डी), आंध्र प्रदेश मेड टेक ज़ोन (ए एम टी ज़ेड) तथा कलाम स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी संस्थान (के आई एच टी) शामिल हैं, के द्वारा की जा रही है | इसे प्रारम्भ करने का उद्देश्य चिकित्सा उपकरण/इलेक्ट्रॉनिक्स व स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है तथा स्वास्थ्य रक्षा उपकरणों के आयात में कमी लाकर व इन उपकरणों हेतु स्थानीय प्रौद्योगिकी के महत्व को मान्यता दिला कर भारत सरकार के “मेक इन इंडिया” तथा डिजिटल इंडिया” कार्यक्रमों में योगदान प्रदान करना है | भौतिक अवसंरचना के अतिरिक्त, सी ओ ई में तकनीक विदों/ मेडिकल चिकित्सकों से मार्गदर्शन लेने, मार्गदर्शन कार्यक्रमों में भागलेने तथा वी सी निधायन की भी व्यवस्था होगी |

हितधारक एवं सहभागी

मेडटेक हेतु पात्रता मानदंड

मेडटेक हेतु पात्रता मानदंड: कंपनी का प्रकार

  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार)
  • पंजीकृत सहभागिता फ़र्म (सहभागिता अधिनियम, 1932 की धारा 59 के अंतर्गत पंजीकृत)
  • लिमिटेड लाईबिलिटी पार्टनरशिप ( लाईबिलिटी पार्टनरशिप अधिनियम, 2008 के अंतर्गत)

पंजीयन/निगमन की तिथि 10 वर्ष से पूर्व की नहीं होनी चाहिए

वार्षिक कारोबार

अपने निगमन से लेकर अभी तक किसी वित्तीय वर्ष में स्टार्टअप का वार्षिक कारोबार 100 करोड़ रूपए से अधिक का नहीं होना चाहिए

मूल इकाई

इकाई की स्थापना किसी विद्यमान व्यापारिक इकाई के पुनर्गठन अथवा उससे अलग हो कर नहीं हुई होनी चाहिए | इकाई नवाचारी व मापन योग्य हो इकाई नवाचार, विकास अथवा उत्पादों, प्रक्रिया अथवा सेवाओं में सुधार के क्षेत्र में कार्यरत हो अथवा जो रोजगार सृजन व धन सृजन की उच्च क्षमता के साथ मापन योग्य व्यापारिक मॉडल हो

नियम व शर्तें

  • स्टार्टअप को एसजीपीजीआई लखनऊ में स्थित मेड टेक इंक्यूबेशन सुविधा एसटीपीआई से ही संचालन करना होगा
  • प्रत्येक स्टार्टअप को कम से कम 5 सीटें दी जाएंगी |
  • प्रत्येक स्टार्टअप को एसटीपीआई को वर्तमान मूल्यांकन के अनुसार अभिहित न्यायसम्यता का प्रस्ताव देना होगा |
  • उपरोक्त सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए स्टार्टअप को प्रति सीट प्रति मास के आधार पर नामित सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा | इंक्यूबेट, जो उत्पाद विकास तथा शोध व अनुसंधान में लिप्त हैं उन्हें एस टी पी आई इंक्यूबेशन नीति के अनुसार किराये में प्रथम वर्ष में 40%, द्वितीय वर्ष में 25% तथा तृतीय वर्ष में 15% की छूट प्रदान की जाएगी |

लक्षित क्षेत्र

स्टार्टअप से अपेक्षित है कि वे निम्नलिखित क्षेत्र में समस्याओं को सुलझाएँ:

  • मेडि इलेक्ट्रॉनिक्स
  • स्वास्थ्य सूचना विज्ञान
  • स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी
  • आई ओ टी

चयन प्रक्रिया

आइडिया चैलेंज प्रोग्राम 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा

  • चरण-1 विचारों, पी ओ सी का लघुसूचीयन, मजबूत क्षमता धारक समाधान
  • चरण-2 पिच-इन-सेशन के माध्यम से इस कार्यक्रम हेतु स्टार्टअप का चयन

अवधि:

मेडटेक, मेडी इलेक्ट्रॉनिक्स तथा स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है जो समय समय पर मेडि-इलेक्ट्रॉनिक्स तथा स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के क्षेत्र में नवाचारी स्टार्टअप व उद्यमियों का चयन करने के निमित्त आइडिया चैलेंज कार्यक्रम का आयोजन करेगा | प्रत्येक जत्थे में चयनित हुए स्टार्टअप्सको पनपने के लिए 3 से 6 महीनों का समय मिलेगा | इस अवधि के दौरान स्टार्टअप्स को गहन मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे समय सीमा के भीतर परिणाम दे सकें | स्टार्टअप्स मास्टर क्लास से भी गुज़रेंगे जो उनको उद्यमिता के आधारभूत बिन्दु समझने में तथा उन के द्वारा चिन्हित समस्याओं का समाधान करने में भी सहायता करेगी । इंक्यूबेशन के पश्चात चयनित स्टार्टप्स को 9 महीने के एक्सेलेरेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग का अवसर मिल सकता है । एक्सेलेसेशन कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप्स समय समय पर आयोजित की जाने वाली बहुत सी मास्टर क्लासेज़ यथा “बाज़ार व्यवहार्य उत्पाद के साथ बाज़ार में प्रवेश करें” , “विपणन (पारंपरिक तथा डिजिटल) व पूर्वसक्रिय विपणन क्षमता”, “डाटा विश्लेषण तथा टिकाऊ व्यापार मॉडल”, “निवेशक को आकर्षित करना व व्यापार मापन” आदि के माध्यम से अपने ज्ञान में वृद्धि करेंगे । मेडटेक सीओई इन स्टार्टअप्स को क्षमतावान निवेशकों, भागीदारों तथा उनके सहभागियों से, उनके अपने विवेक के आधार पर 25 लाख रूपयों तक का निवेश दिलाने में भी सहायता करेगा ।

प्रस्ताव: अवसंरचना सुविधाएँ

  • आवश्यकतानुसार कार्य हेतु तैयार तथा प्लग एंड प्ले कार्यस्थल
  • एस टी पी आई लखनऊ डाटा सेंटर
  • मेडी इलेक्ट्रॉनिक्स तथा स्वास्थ्य विज्ञान प्रयोगशाला/आई ओ टी प्रयोगशाला (स्वास्थ्य क्षेत्र पर लक्षित) तक पहुँच
  • तीव्र गति का इंटरनेट
  • 24 x 7 x 365 दिवसीय संचालन कार्यस्थल
  • 24 घंटे की सुरक्षा
  • हर समय समर्पित टीम की सहायता

मार्गदर्शन

  • मार्गदर्शक विशिष्ट समय में आने वाली विशिष्ट समस्याओं को चिन्हित करेंगे यथा प्रोटोटाइपिंग/डिज़ाइन वेंडर्स, लघु स्केल विनिर्माण वेंडर्स, दीर्घ स्केल विनिर्माण वेंडर्स इत्यादि तथा इस प्रणाली के सहभागियों के साथ स्टार्टअप्स को जोड़ने हेतु उत्तम प्रयास भी करेंगे ।
  • नियमित अंतराल पर मार्गदर्शकों के साथ शिष्ट बैठकें आयोजित करना व पूर्ण कालिक संसाधनों की उपलब्ध्ता
  • ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मार्गदर्शक तक पहुँचने का प्लेटफ़ार्म
  • स्टार्टअप्स को शोध के क्षेत्र में, उपभोक्ता अनुभव तथा व्यापार प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम में अग्रणी प्रोग्रामिंग तथा गहन-तकनीकी एप्लीकेशन्स के माध्यम से प्रशिक्षित/शिक्षित करना
  • स्टार्टअप्स को प्रूफ़ ऑफ़ कोंसेप्ट विकसित करने में, डिज़ाइन व विकास करने में तथा स्टार्टअप्स के विचारों को वास्तविकता में परिवर्तित करने में सहायता प्रदान करना
  • मार्गदर्शक द्वारा स्टार्टअप्स को वैचारिक स्तर से प्रोटोटाइप स्तर में, प्रोटो टाइप से बाज़ार व्यवहृत उत्पाद(एम वी पी) के स्तर में बदलने में, बाज़ार व्यवहृत उत्पाद(एम वी पी) से जी टी एम स्तर में तथा सहायता प्रदान करना तथा स्टार्टअप्स को पूर्ण कंपनी के स्तर में परिपक्व बनाना ।
  • चिन्हित व्यापारिक चुनौतियों पर आधारित नवाचारी उत्पादों को विकसित करने में बहुकोणीय दृष्टिकोण उपलब्ध कराया जाना ।
  • स्टार्टअप्स द्वारा उत्पादों के विकसित करने, बढ़ाने तथा उनकी अगुवाई करने में सहायता प्रदान करना तथा सहभागी वातावरण में व्यापार मॉडल बनाने में सहायता करना
  • विधिक, अनुपालन, ब्रांडिंग, साइबर सुरक्षा, प्रौद्योगिकी आदि पर आवश्यकता आधारित मार्गदर्शन सत्रों का आयोजन करना ।

विपणन

  • मेडटेक सी ओ ई के लाभार्थी इंक्यूबेट्स को विपणन ज्ञान सत्रों, रोड शो, नेटवर्किंग कार्यक्रम, सोशल मीडिया द्वारा प्रसार में सम्मिलित किया जाएगा
  • वैश्विक दृश्यता हेतु अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे
  • मेड टेक सी ओ ई की एण्ड-टू-एण्ड विपणन योजनाएं आपके स्टार्टअप को वैश्विक मानचित्र पर ला खड़ा करेंगी ।
  • देश की सीमा के पार से सहयोग हेतु प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय प्रोत्साहन एजेंसियों के साथ सहभागिता की जाएगी ।

निगरानी

  • मेडटेक सीओई समर्पित पोर्टफ़ोलियो प्रबंधकों तथा स्टार्टअप्स सहायता कार्यकारियों के माध्यम से स्टार्टअप्स की निगरानी व पथ प्रदर्शन करेगा
  • मेडटेक सी ओ ई समय समय पर स्टार्टअप्स की प्रगति/प्रदर्शन की समीक्षा व निगरानी करेगा तथा पी एम जी के समन्वय के साथ जब वांछित हो तब आवश्यक कदम उठाएगा ।

अतिरिक्त सेवाएं

  • एस टी पी आई ने मेसर्स एन आर डी सी (नेशनल रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के साथ बौद्धिक सम्पदा अधिकारों यथा एकस्व (ड्राफ्टिंग वी फ़ाइलिंग), ट्रेडमार्क, कॉपीराइट तथा आई पी से संबंधित सहायता/विधिक सहायता हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

प्रयोगशाला विवरण

मेडी इलेक्ट्रॉनिक्स तथा स्वास्थ्य सूचना प्रयोगशाला

  • मेडिकल उपकरणों हेतु शोध व विकास के लिए आवश्यक विश्व स्तरीय उपकरणों से सुसज्जित
  • चिकित्सकीय सिमुलेटर पुतले, सिमुलेशन सॉफ़्टवेयर
  • पी सी बी फ़ैब्रिकेशन प्रयोगशाला, 3 डी प्रिंटर, 4 एक्सिस सी एन सी मिलिंग मशीन इत्यादि

आई ओ टी प्रयोशाला (स्वास्थ्य देखभाल पर केंद्रित)

  • आई ओ टी हेतु वांछित सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित
  • विश्वस्तरीय सिमुलेशन सॉफ़्टवेयर तथा 3 डी प्रिंटर

प्रोत्साहन:

निधायन तथा निवेश तक पहुँच

मेडटेक सीओई स्टार्टअप्स को पी ओ सी, एम डब्ल्यू पी वी मार्केटिंग हेतु अनुदान, एक्विटी व डैब्ट के माध्यम से निधि तैयार करने में सहायता प्रदान करेगा जिसमें प्रमुख लाभार्थी संपर्क तथा क्षमतावान ग्राहक/सी एस आर व कॉर्पोरेट संसाधन, धनाढ्य व्यक्ति तथा वीसी स्टार्टअप्स के आकार के अनुसार सहयोग करेंगे ।

मेडटेक सीओई हेतु आवेदन तथा अधिक जानकारी हेतु कृपया निम्नलिखित लिंक का अवलोकन करें : https://medtech.stpi.in

अभिगम्यता उपकरण