इनोवेशन हब, उत्तर प्रदेश में एक आदर्श स्टार्टअप एवं इंक्यूबेशन सपोर्ट प्रणाली विकसित करने हेतु रणनीतिक सहभागित करने के लिए सन्निहित है। इनोवेशन हब का मुख्य उद्देश्य युवाओं में उद्यमशीलता की भावना जागृत करना एवं उन्हें समाज के चेंजमेकर बनने हेतु प्रेरित करना है। इसका लक्ष्य, सभी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के सुगम संचालन में भागीदारों के लिए “आइडिया-टू-कमर्शियलाइज़ेशन” से एक रोडमैप बनाकर उत्तर प्रदेश में नवोन्मेष व उद्यमशीलता स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए एक स्टार्टअप सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनना है।
इनोवेशन हब, हब एंड स्पोक मॉडल पर काम करेगा एवं उत्तर प्रदेश राज्य में नवोन्मेष केंद्रों एवं छात्रों, स्टार्टअप्स व इनक्यूबेटरों को अत्याधुनिक मूल आवश्यकताओं व विश्व स्तरीय प्रयोगशाला संबंधी सुविधाएं प्रदान करेगा। यूपी-स्टार्टअप नीति 2020 के तहत मान्यता प्राप्त इनक्यूबेटर, हब एंड स्पोक मॉडल के तहत काम करेंगे; इनोवेशन हब, राज्य में चार उत्कृष्टता केंद्रों और अन्य सैटेलाइट इनक्यूबेटरों के लिए एक हब के रूप में कार्य करेंगे। इनक्यूबेशन के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव व दृढ़ क्षमताओं का विकास करने वाले इनक्यूबेटरों को ‘नवरत्न इनक्यूबेटर’ के रूप में नामित किया जाएगा। नवरत्न इनक्यूबेटर, जनपद स्तर पर स्थापित करने के लिए सैटेलाइट इनक्यूबेटरों की क्षमता निर्माण में सहायता के लिए इनोवेशन हब के साथ मिलकर काम करेंगे। यह नई तकनीकों के व्यावसायीकरण, प्रोटोटाइप रिसोर्स व विकास, पेटेंट फाइलिंग तथा रोज़गार सृजन पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्राप्त हो। इस इनोवेशन हब को डॉ॰ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा अनुभवी एवं प्रख्यात उद्योगपतियों के सलाहकार बोर्ड, निदेशकों की एक कार्यकारी समिति एवं सहायक कर्मचारियों के साथ एक समर्पित इनक्यूबेटर व स्टार्टअप विशेषज्ञ टीम द्वारा सुविधा प्रदान की जाती है।
अगले तीन वर्षों में भारत में सर्वश्रेष्ठ सस्टेनेबल इनक्यूबेशन सपोर्ट सिस्टम विकसित करना।
सामाजिक व आर्थिक रूप से व्यवहार्य नवोन्मेषी उद्यमों व स्टार्टअप का पोषण और विकास करना, जो परामर्श, अनुदान व वित्त पोषण, निवेश, नेटवर्किंग प्रदान करके और सरकार के साथ व्यापार के अवसर पैदा करके नवाचार और उद्यमिता का समर्थन करने के लिए विभिन्न संबद्ध पारिस्थितिक तंत्रों को सक्षम करके राष्ट्र-निर्माण में योगदान कर सकते हैं।