तकनीकी संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन - 7518980077 | कानूनी और अनुपालन सहायता के लिए हेल्पलाइन 1800-121-1250

एआईआईडीई सीओई नोएडा

हितधारक एवं सहभागी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एण्ड इनोवेशन-ड्रिवेन एंटरप्रेन्योरशिप, उत्कृष्टता केन्द्र, नोएडा

उत्तर प्रदेश सरकार निकट भविष्य में एआई तथा उद्यमिता के महत्व को समझती है अतः इसी क्रम में इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने हेतु सरकार ने अपनी प्रमुख योजना “स्टार्ट इन यूपी” के तहत प्रथम आईआईटी कानपुर को नोएडा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एण्ड इनोवेशन-ड्रिवेन एंटरप्रेन्योरशिप, उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने का कार्य सौंपा है जिसका आधिकारिक साझेदार (पार्टनर) फिक्की होगा। यह उत्कृष्टता केन्द्र, विशिष्ट वर्टिकल पर केंद्रित रहेगा तथा एआई, आईसीटी, आईओटी, साइबर, ऑगमेंटेड रियलिटी व अन्य क्षेत्रों से स्टार्ट-अप को निगमन करने, इनक्यूबेट तथा एक्सलरेट करने में सहायता प्रदान करेगा।

कौन आवेदन कर सकता है:

कंपनी का प्रकार

स्टार्ट-अप निम्न रूप में निगमित होना चाहिए

वार्षिक टर्नओवर

अपने निगमन की तिथि से किसी भी वित्तीय वर्ष में स्टार्ट-अप का वार्षिक टर्नओवर रु0 100 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए।

मूल कंपनी

पहले से मौजूद व्यवसाय को विभाजित अथवा पुनर्स्थापित करके कंपनी का गठन नहीं किया गया हो। नवाचार, विकास अथवा उत्पादों, प्रक्रियाओं व सेवाओं में सुधार की दिशा में काम करने वाली विकासशील एवं स्केलेबल कंपनियां अथवा रोजगार सृजन व पूंजी सृजन की उच्च क्षमता वाला एक स्केलेबल व्यवसाय मॉडल हो।

प्रमुख क्षेत्र:

आवेदन की प्रक्रिया

अवधि

प्रस्ताव

अभिगम्यता उपकरण